हम भारत की संप्रभुता का जितना सम्मान करते हैं;विंस्टन पीटर्स
न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने कनाडा और भारत के बीच हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर हुए विवाद पर कहा कि हम भारत की संप्रभुता का जितना सम्मान करते हैं, उतना ही सम्मान कानून के राज का भी करते हैं. न्यूज़ीलैंड फाइव आइज़ एलायंस का सदस्य है. ये एक खुफिया गठबंधन है, जिसके सदस्य - ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका हैं.
फ़ाइव आइज़ का सदस्य होने के कारण कनाडा ने निज्जर मामले में इंटेलिजेंस इन देशों के साथ शेयर किया है. पीटर्स बीते साल नवंबर में सत्ता में आए हैं. वह 11 से 13 मार्च तक भारत दौरे पर हैं. अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पीटर्स ने कहा- मैं यहां (सत्ता में) नहीं था , ये जानकारी पिछली सरकार को दी गई लेकिन देखिए, कभी-कभी जब आप फ़ाइव-आइज़ से जानकारी सुन रहे होते हैं, तो आप इसे केवल सुन रहे होते हैं और कुछ नहीं कहते .
Leave Comments