मामला अभी खत्म नहीं हुआ है;इजराइल के रक्षा मंत्री गैलांट
इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा है कि मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. हम अलर्ट पर बने हुए हैं.
- Published On :
14-Apr-2024
(Updated On : 15-Apr-2024 11:52 am )
मामला अभी खत्म नहीं हुआ है;इजराइल के रक्षा मंत्री गैलांट
इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा है कि इजराइल के सुरक्षा क्षेत्र के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूरी स्थिति का आकलन कर लिया गया है. योआव गैलांट ने कहा, ‘’अमेरिका और बाकी सहयोगियों के साथ मिलकर हम इजराइल के क्षेत्र को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे हैं. बेहद ही मामूली नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘’लेकिन मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. हम अलर्ट पर बने हुए हैं. आईडीएफ(इसराइली सेना) की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा. हमने हमले को असफल कर दिया है और हम ऐसा करने में कामयाब रहे हैं.रविवार सुबह ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दागे गए.
Previous article
ईरान ने किया इजरायल पर हमला - इजराइल बोलै सुरक्षा के लिए कार्रवाई जारी
Next article
इजरायल ने अमेरिका की मदद से ईरान के ड्रोन मार गिराए;बाइडेन
Leave Comments