Home / विदेश

मेरी मां की जान बचाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया;सजीब वाजिद

सजीब वाजिद ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि इतने कम समय में भी उन्होंने मेरी मां की जान बचाई.

मेरी मां की जान बचाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया;सजीब वाजिद

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के बेटे सजीब वाजिद जॉय ने कहा है कि उनकी मां वापस बांग्लादेश जाएंगी.टाइम्स ऑफ इंडिया को फोन पर दिए इंटरव्यू में कहा, उनकी मां शेख़ हसीना का किसी भी देश में शरण लेने का कोई इरादा नहीं है.उन्होंने कहा, अभी उनकी मां कुछ वक्त के लिए भारत में हैं.

VIDEO: शेख हसीना के बेटे ने की ऐसी डिमांड, हर भारतवासी हो जाएगा गदगद, मोदी  सरकार को दिया ये खास संदेश - India TV Hindi

सजीब ने कहा है कि जैसे ही अंतरिम सरकार चुनाव कराने का फैसला करेगी, उनकी मां शेख़ हसीना वापस बांग्लादेश जाएंगी.उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि इतने कम समय में भी उन्होंने मेरी मां की जान बचाई.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सजीब ने कहा, “मैं अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए कुछ भी करूंगा. अगर इसके लिए मुझे राजनीति में भी आना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.

 

You can share this post!

ब्राज़ील;विमान दुर्घटना,  62 लोगों की मौत

बांग्लादेश:  हिंदुओं ने किया  हिंसा के ख़िलाफ़  प्रदर्शन

Leave Comments