बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के बेटे सजीब वाजिद जॉय ने कहा है कि उनकी मां वापस बांग्लादेश जाएंगी.टाइम्स ऑफ इंडिया को फोन पर दिए इंटरव्यू में कहा, उनकी मां शेख़ हसीना का किसी भी देश में शरण लेने का कोई इरादा नहीं है.उन्होंने कहा, अभी उनकी मां कुछ वक्त के लिए भारत में हैं.
सजीब ने कहा है कि जैसे ही अंतरिम सरकार चुनाव कराने का फैसला करेगी, उनकी मां शेख़ हसीना वापस बांग्लादेश जाएंगी.उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि इतने कम समय में भी उन्होंने मेरी मां की जान बचाई.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सजीब ने कहा, “मैं अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए कुछ भी करूंगा. अगर इसके लिए मुझे राजनीति में भी आना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.
Leave Comments