Home / विदेश

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई से बढ़ा तनाव

अफ़ग़ानिस्तान के अंदर पाकिस्तानी हवाई हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्ते एक बार फिर तल्ख हो गए हैं

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई से बढ़ा तनाव

अफ़ग़ानिस्तान के अंदर पाकिस्तानी हवाई हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्ते एक बार फिर तल्ख हो गए हैं.इस साल ईरान के बाद अफगानिस्तान दूसरा इस्लामिक पड़ोसी है, जिसके साथ पाकिस्तान की इस तरह की सैन्य तनातनी हुई है.

 

उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में एक सैन्य चौकी पर 16 मार्च को हुए हमले में अपनी जान गंवाने वाले अधिकारियों की अंतिम विदाई देने के लिए पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी और राजनीतिक नेतृत्व सबसे आगे खड़ा था.

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में तनाव बढ़ा, संघर्ष की चिंताएँ बढ़ीं - Oneindia News

सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और राष्ट्रपति आसिफ़ अली जरदारी ने प्रार्थना सभा के बाद दूसरे सैनिकों के साथ ताबूतों को कंधा दिया. इसके बाद दोनों ने मृतकों के परिवारों से कहा कि उनके बेटों के खून का बदला लिया जाएगा.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पनपते युद्ध जैसे हालात

 

इसके कुछ घंटों बाद ही अफ़ग़ानिस्तान से खबर आई कि पाकिस्तान ने सीमा पार कई ठिकानों पर हमला किया है. इसकी जानकारी अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर दी.

 

You can share this post!

रफाह पर हमला गलती होगी; बाइडेन

कंधार; आत्मघाती हमले में हुई 21 लोगों की मौत;आईएस ने ली जिम्मेदारी

Leave Comments