इजराइल हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम के बावजूद तनाव जारी
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच भले ही युद्ध वीरम हो गया हो मगर लगता है की तनाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है
- Published On :
01-Dec-2024
(Updated On : 01-Dec-2024 11:27 am )
इजराइल हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम के बावजूद तनाव जारी
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच भले ही युद्ध वीरम हो गया हो मगर लगता है की तनाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इजराइली सेना के कदम से तो ऐसा ही प्रतीत होता है इजराइली सेना ने लेबनान के विस्थापित नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी कर लेबनान के दक्षिणी इलाके में स्थित 60 गांवों में लोगों को वापस लौटने से मना किया है इजराइली सेना ने चेतावनी देते हुए लेबनान के दक्षिणी हिस्से का एक नक्शा प्रकाशित करते हुए कहा, किसी भी निवासी को यहां नहीं लौटना चाहिए. अगर कोई ऐसा करेगा तो वो खुद को खतरे में डालेगा.
गौरतलब है इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 27 नवंबर को युद्ध विराम हुआ था. जिसके बाद भारी तादाद में लेबनान के विस्थापित लोग अपने घरों को लौटने लगे थे.विस्थापित नागरिकों में अधिकतर लेबनान के दक्षिणी हिस्से के निवासी थे. उधर इजराइल और हिजबुल्लाह दोनों ने ही एक दूसरे पर युद्ध विराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
Next article
अमेरिका में एक और भारतीय का दबदबा, ट्रंप ने काश पटेल को बनाया एफबीआई का नया निदेशक
Leave Comments