ताइवान ;अमेरिका से खरीदेगा 1000 अटैक ड्रोन्स
ताइवान अमेरिका से 1000 अटैक ड्रोन्स खरीदेगा।
- Published On :
01-Nov-2024
(Updated On : 01-Nov-2024 10:48 am )
ताइवान ;अमेरिका से खरीदेगा 1000 अटैक ड्रोन्स
ताइवान ने अपने आप को मजबूत बनाना शुरू कर दिया है। इसी के तहत ताइवान अमेरिका से 1000 अटैक ड्रोन्स खरीदेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइवान ये ड्रोन्स अमेरिकी फर्मों एरोविरोनमेंट और एंडुरिल इंडस्ट्रीज से खरीदेगा। सितंबर के अंत में ताइवान ने इस सौदे पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।

अमेरिका की सरकार ने जून महीने में ही करीब 36 करोड़ डॉलर में इस सौदे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। वहीं ताइवान की विधायिका युआन ने भी 30 अगस्त को इस सौदे के लिए धन का आवंटन कर दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइवान को इन ड्रोन्स की डिलीवरी 2024 से 2026 के बीच हो सकती है। गौरतलब है कि इन ड्रोन्स के अलावा ताइवान की सेना ने अमेरिका से मानव रहित विमान सहित अन्य सामान खरीदने का भी एलान किया था। गौरतलब है कि चीन और ताइवान के बीच तनाव जारी है। चीन की सेना द्वारा लगातार ताइवान के जल और हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं।
Previous article
कनाडा ने निज्जर मामले से जुड़ी जानकारी अमेरिकी मीडिया को लीक की
Next article
उत्तर कोरिया ने समुद्र की तरफ दागी बैलिस्टिक मिसाइल;दक्षिण कोरिया
Leave Comments