श्रीलंका: रेसिंग इवेंट में कार बेकाबू, सात लोगों की मौत
श्रीलंका में रविवार को रेसिंग इवेंट के दौरान एक कार के बेकाबू होने की वजह से हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई.
- Published On :
22-Apr-2024
(Updated On : 22-Apr-2024 01:57 pm )
श्रीलंका: रेसिंग इवेंट में कार बेकाबू, सात लोगों की मौत
श्रीलंका में रविवार को रेसिंग इवेंट के दौरान एक कार के बेकाबू होने की वजह से हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. वहीं 18 लोग घायल भी हुए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा श्रीलंका के सेंट्रल हिल्स इलाके में हुआ.सेना की ओर से बताया गया कि मरने वालों में रेस का आयोजन करवाने वाले अधिकारी, दर्शक और 8 साल की एक लड़की शामिल है.

रेस का आयोजन श्रीलंका की सेना ने दियातलावा में करवाया और यह श्रीलंका सेना का 28वां इवेंट था. रेसिंग इवेंट को देखने के लिए करीब एक लाख दर्शक पहुंचे थे. हालांकि इस हादसे के बाद इवेंट को बीच में ही रद्द कर दिया गया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
Next article
मालदीव;भारत विरोधी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने संसद में हासिल किया बहुमत
Leave Comments