सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए SpaceX ने भेजा रॉकेट
SpaceX ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से सुरक्षित वापस लाने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की ओर नया रॉकेट लॉन्च कर दिया है।
- Published On :
15-Mar-2025
(Updated On : 15-Mar-2025 11:26 am )
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए SpaceX ने भेजा रॉकेट
SpaceX ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से सुरक्षित वापस लाने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की ओर नया रॉकेट लॉन्च कर दिया है।
दरअसल, दोनों अंतरिक्ष यात्री केवल 8 दिनों के मिशन पर गए थे, लेकिन तकनीकी खामी के कारण पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। अब, नया दल ISS पहुंचने के दो दिन बाद, उनकी धरती पर वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी।
नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, "बुच और सनी (सुनीता) ने बेहतरीन काम किया है और हम उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए उत्सुक हैं।"

गौरतलब है कि 5 जून 2024 को सुनीता और बुच ने बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी, लेकिन लगातार तकनीकी दिक्कतों के कारण उनकी वापसी संभव नहीं हो पाई। अब, SpaceX के इस नए मिशन से उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद है।
Previous article
जुमे की नमाज के दौरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की मस्जिद में धमाका, मौलवी सहिच चार घायल
Leave Comments