Home / विदेश

दक्षिण कोरिया;क़र्ज़ कम ब्याज पर देगा  यूक्रेन को दो अरब डॉलर का कर्ज 

दक्षिण कोरिया ने अगले पांच साल के भीतर यूक्रेन को दो अरब डॉलर का क़र्ज़ कम ब्याज पर देने के लिए समझौता किया है

दक्षिण कोरिया;क़र्ज़ कम ब्याज पर देगा  यूक्रेन को दो अरब डॉलर का कर्ज 

 

दक्षिण कोरिया ने अगले पांच साल के भीतर यूक्रेन को दो अरब डॉलर का क़र्ज़ कम ब्याज पर देने के लिए समझौता किया है.दक्षिण कोरिया का कहना है कि इस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन के विकास और पुनर्निर्माण के लिए किया जाएगा.दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह इस साल के भीतर ही यूक्रेन को क़रीब दस करोड़ डॉलर की मदद भेजेगा.


$1 is worth 1,091 'won' in South Korea, and 5 other facts to know about the  country | 12news.com

फ़रवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से ही यूक्रेन विनाशकारी युद्ध में फंसा है.रूस के आक्रमण के बाद से ही दक्षिण कोरिया यूक्रेन के प्रति समर्थन जाहिर करता रहा है.युद्ध के बाद से ही, रूस पर प्रतिबंध लगाने के अलावा दक्षिण कोरिया यूक्रेन की मानवीय मदद भी कर रहा है.

You can share this post!

रूस का दावा: यूक्रेन के अहम शहर के करीब पहुंची सेना, गांव पर कब्जा किया

 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज;ज़ेलेंस्की बोले-  बचाई जा सकेंगी हज़ारों  ज़िंदगी

Leave Comments