Home / विदेश

साउथ चाइना सी विवाद: फ़िलिपींस ने चीन के ख़िलाफ़ यूएन में ठोका दावा

साउथ चाइना सी के विस्तृत कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ पर फ़िलिपींस ने औपचारिक रूप से अपना दावा ठोका है. इस क्षेत्र में चीन के साथ उसका विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.

साउथ चाइना सी विवाद: फ़िलिपींस ने चीन के ख़िलाफ़ यूएन में ठोका दावा

साउथ चाइना सी के विस्तृत कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ पर फ़िलिपींस ने औपचारिक रूप से अपना दावा ठोका है. इस क्षेत्र में चीन के साथ उसका विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.फ़िलिपींस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में औपचारिक रूप से दर्ज़ कराए गए क्लेम का मक़सद साउथ चाइना सी के विस्तृत कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ पर विशेषाधिकार को सुरक्षित करना और इसके प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना है.

Dispute once again in South China Sea China used water cannon on Philippine  ship - International news in Hindi - साउथ चाइना सी में एक बार फिर विवाद,  फिलीपीन के जहाज पर

साउथ चाइना सी के ज़्यादातर हिस्सों पर चीन अपना दावा करता है.चीन ने हाल ही में एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत उसके तटरक्षक बलों को उस इलाके़ से गुजरने वाले कथित 'संदिग्ध विदेशी घुसपैठियों' को बिना किसी मुक़दमे के साठ दिनों तक हिरासत में रखने का अधिकार दे दिया गया है.चीन ने साउथ चाइना सी के कई रीफ़्स को सैन्य इस्तेमाल के मक़सद से कृत्रिम द्वीपों में बदल दिया है.उस क्षेत्र से गुजरने वाले विदेशी जहाजों से कई मौक़ोें पर उसके विवाद होते रहे हैं.

You can share this post!

यूक्रेन के ऊर्जा सेक्टर के लिए अमेरिका ने की विशेष पैकेज की घोषणा

इसराइली सेना ने कहा- रफ़ाह में आठ सैनिकों की मौत

Leave Comments