साउथ चाइना सी विवाद: फ़िलिपींस ने चीन के ख़िलाफ़ यूएन में ठोका दावा
साउथ चाइना सी के विस्तृत कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ पर फ़िलिपींस ने औपचारिक रूप से अपना दावा ठोका है. इस क्षेत्र में चीन के साथ उसका विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.
- Published On :
16-Jun-2024
(Updated On : 19-Jun-2024 11:48 am )
साउथ चाइना सी विवाद: फ़िलिपींस ने चीन के ख़िलाफ़ यूएन में ठोका दावा
साउथ चाइना सी के विस्तृत कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ पर फ़िलिपींस ने औपचारिक रूप से अपना दावा ठोका है. इस क्षेत्र में चीन के साथ उसका विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.फ़िलिपींस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में औपचारिक रूप से दर्ज़ कराए गए क्लेम का मक़सद साउथ चाइना सी के विस्तृत कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ पर विशेषाधिकार को सुरक्षित करना और इसके प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना है.
साउथ चाइना सी के ज़्यादातर हिस्सों पर चीन अपना दावा करता है.चीन ने हाल ही में एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत उसके तटरक्षक बलों को उस इलाके़ से गुजरने वाले कथित 'संदिग्ध विदेशी घुसपैठियों' को बिना किसी मुक़दमे के साठ दिनों तक हिरासत में रखने का अधिकार दे दिया गया है.चीन ने साउथ चाइना सी के कई रीफ़्स को सैन्य इस्तेमाल के मक़सद से कृत्रिम द्वीपों में बदल दिया है.उस क्षेत्र से गुजरने वाले विदेशी जहाजों से कई मौक़ोें पर उसके विवाद होते रहे हैं.
Previous article
यूक्रेन के ऊर्जा सेक्टर के लिए अमेरिका ने की विशेष पैकेज की घोषणा
Next article
इसराइली सेना ने कहा- रफ़ाह में आठ सैनिकों की मौत
Leave Comments