Home / विदेश

भारत से छह हज़ार श्रमिक अप्रैल-मई में पहुंचेंगे इजराइल

इस साल अप्रैल-मई महीने में भारत से क़रीब छह हज़ार श्रमिक इसराइल जाएंगे. इस बारे में इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है.

भारत से छह हज़ार श्रमिक अप्रैल-मई में पहुंचेंगे इजराइल

 

इस साल अप्रैल-मई महीने में भारत से क़रीब छह हज़ार श्रमिक इसराइल जाएंगे. इस बारे में इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है.अक्टूबर 2023 से गाजा  पर इजरायल हमलों के कारण इसराइल कामगारों की कमी की समस्या से जूझ रहा है.

हमास से जंग के बीच आखिर 6,000 भारतीय क्यों जा रहे इजरायल? नेतन्याहू ने  आनन-फानन में लिया फैसला - around 6000 workers from india to be brought to  israel during april may

संघर्ष शुरू होने से पहले फ़लस्तीनी क्षेत्र से काफ़ी संख़्या में लोग इसराइल काम करने जाते थे.वेस्ट बैंक से क़रीब 80 हज़ार और गाजा  से क़रीब 17 हज़ार लोग काम करने के लिए इसराइल जाया करते थे. मगर सात अक्टूबर के बाद से ये आवाजाही बंद है.भारतीय श्रमिकों को एयर शटल के ज़रिए सब्सिडी के तहत इजराइल ले जाया जाएगा.

 

You can share this post!

ईरान की चेतावनी पर इसराइल को मिला अमेरिका का समर्थन

ओजे सिम्पसन का निधन

Leave Comments