Home / विदेश

अमेरिका को  जहाज कंपनियां देंगी 10 करोड़ डॉलर का हर्जाना

अमेरिका के बाल्टीमोर में हादसे का शिकार हुए कंटेनर जहाज के मालिकों को अमेरिकी सरकार को 100 मिलियन यानी 10 करोड़ डॉलर से अलधिक  का हर्जाना देने का आदेश दिया गया है

अमेरिका को  जहाज कंपनियां देंगी 10 करोड़ डॉलर का हर्जाना


 

अमेरिका के बाल्टीमोर में हादसे का शिकार हुए कंटेनर जहाज के मालिकों को अमेरिकी सरकार को 100 मिलियन यानी 10 करोड़ डॉलर से अलधिक  का हर्जाना देने का आदेश दिया गया है.अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की है. ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड और सिनर्जी मरीन प्राइवेट लिमिटेड ये दो कंपनियां कंटेनगर जहाज की मालिक और संचालक थींअब दोनों कंपनियां एक महीने से चल रहे दिवानी मुकदमे का निपटारा करते हुए रकम का भुगतान करने को राजी  हो गई हैं.

 

 

घटना पर अमेरिकी न्याय मंत्रालय का कहना था कि यह हालिया दिनों में घटी सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक है. इसमें छह लोगों की जान गई और नदी में भी कई टन मलबा गिरा.हर्जाने की रकम को अमेरिकी खजाने और इस हादसे में सीधे तौर पर प्रभावित दूसरी सरकारी  एजेंसियों के खातों में जमा किया जाएगा.

 

न्याय मंत्रालय के सिविल डिवीजन के प्रमुख ब्रायन बॉयंटन ने फैसले पर कहा, यह एक जबरदस्त फैसला है. यह जहाज के मालिकों को जवाबदेह बनाता है और इस हादसे में हुए अमेरिकी नुकसानों की भरपाई भी करता है.

 

You can share this post!

इजराइल -हमास  संघर्ष पर विराम की जगी आस  

ईरान पर इजराइली हमला ;इराक ने बंद किए सभी एयरपोर्ट 

Leave Comments