Home / विदेश

शेख हसीना के बेटे ने कहा, बांग्लादेश में जल्द चुनाव नहीं हुए तो खतरनाक होंगे परिणाम, अंतरिम सरकार शक्तिहीन

एक पोस्ट के माध्यम से चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर भी पूछे सवाल

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने रविवार को कहा कि अगर बांग्लादेश में जल्द ही चुनाव नहीं हुए तो इससे अराजकता फैल सकती है। हसीना के बेटे ने अंतरिम सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से शक्तिहीन है। उन्होंने कहा कि इस समय बांग्लादेश में भीड़तंत्र का शासन है। वाजेद ने आरोप लगाया कि अज्ञात विदेशी ताकतों ने विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया था।

साजिब वाजेद जॉय ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अंतरिम सरकार से कई सवाल पूछे। साजिब ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों को खुली छूट है। प्रदर्शनकारियों ने नए चीफ जस्टिस को नियुक्त करने की मांग की और इसके लिए एक नाम भी सौंपा, जिसे मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने मान लिया।

किसी तीसरे देश नहीं जाना चाहतीं मां

साजिब वाजेद जॉय ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने प्रेस क्लब को 41 पत्रकारों के नामों की सूची भी दी और उन्हें निष्कासित करने की मांग की। मेरी मां की सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर दमन के सभी आरोपों के बाद, क्या यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर और भी अधिक गंभीर हमला नहीं है? वाजेद ने कहा कि मां के किसी तीसरे देश में जाने की अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है। मां कभी भी अपना देश नहीं छोड़ना चाहती थीं। उनका सपना वहां सेवानिवृत्त होना है। वह 76 वर्ष की हैं और इसलिए वह बस घर वापस जाना चाहती हैं।

You can share this post!

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का आरोप, अमेरिका ने मुझे कराया सत्ता से बेदखल

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया शुक्रिया अदा

Leave Comments