Home / विदेश

सुरक्षा कैबिनेट ने नेतन्याहू को हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया

इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को लेबनान के चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है

सुरक्षा कैबिनेट ने नेतन्याहू को हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया

इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को लेबनान के चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है.सुरक्षा कैबिनेट ने कहा है कि हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कब और कैसे हमला करना है यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके रक्षा मंत्री तय करेंगे.शनिवार को इसराइल के क़ब्ज़े वाले गोलना हाइट्स में एक फ़ुटबॉल के मैदान में रॉकेट गिरने के बाद 12 बच्चों और किशोरों की मौत हुई.

मैं प्रतिज्ञा करता हूं, इजरायल दुनिया की किसी ताकत के सामने नहीं  झुकेगा...', बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिका को दो टूक - PM Benjamin Netanyahu  pledge If Israel is ...

इस हमले के बाद सुरक्षा कैबिनेट ने आपातकालीन बैठक बुलाई और उस बैठक में यह फैसला लिया गया.हालांकि पश्चिमी देशों की ओर से लगातार इसराइल से जवाबी कार्रवाई में संयम बरतने की अपील की जा रही है  आठ अक्तूबर के बाद से इसराइल और लेबनान के बीच सीमापार गोलीबारी तेज़ी से बढ़ी है.हमास के इसराइल पर हमले के एक दिन बाद से हिज़बुल्लाह ने इसराइल की ओर रॉकेट और गोले दागे हैं.अक्तूबर के बाद से लेबनान में 450 लोगों की मौत हुई है जिसमें 100 आम लोग हैं. वहीं इसराइल का कहना है कि उसके 23 नागरिकों और 17 जवानों की मौत हुई है.

 

You can share this post!

चार साल बाद वोट देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी;ईसाई समाज से बोले ट्रंप 

पाकिस्तान में 30 एकड़ ज़मीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा, 43 लोगों की मौत

Leave Comments