सुरक्षा कैबिनेट ने नेतन्याहू को हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया
इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को लेबनान के चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है
- Published On :
30-Jul-2024
(Updated On : 31-Jul-2024 11:42 am )
सुरक्षा कैबिनेट ने नेतन्याहू को हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया
इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को लेबनान के चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है.सुरक्षा कैबिनेट ने कहा है कि हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कब और कैसे हमला करना है यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके रक्षा मंत्री तय करेंगे.शनिवार को इसराइल के क़ब्ज़े वाले गोलना हाइट्स में एक फ़ुटबॉल के मैदान में रॉकेट गिरने के बाद 12 बच्चों और किशोरों की मौत हुई.
इस हमले के बाद सुरक्षा कैबिनेट ने आपातकालीन बैठक बुलाई और उस बैठक में यह फैसला लिया गया.हालांकि पश्चिमी देशों की ओर से लगातार इसराइल से जवाबी कार्रवाई में संयम बरतने की अपील की जा रही है आठ अक्तूबर के बाद से इसराइल और लेबनान के बीच सीमापार गोलीबारी तेज़ी से बढ़ी है.हमास के इसराइल पर हमले के एक दिन बाद से हिज़बुल्लाह ने इसराइल की ओर रॉकेट और गोले दागे हैं.अक्तूबर के बाद से लेबनान में 450 लोगों की मौत हुई है जिसमें 100 आम लोग हैं. वहीं इसराइल का कहना है कि उसके 23 नागरिकों और 17 जवानों की मौत हुई है.
Previous article
चार साल बाद वोट देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी;ईसाई समाज से बोले ट्रंप
Next article
पाकिस्तान में 30 एकड़ ज़मीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा, 43 लोगों की मौत
Leave Comments