Home / विदेश

सऊदी अरब ने हज यात्रा के नियमों को कड़ा किया, 

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है. गृह मंत्रालय का कहना है कि हज यात्रा के दौरान तय किए गए नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा

सऊदी अरब ने हज यात्रा के नियमों को कड़ा किया, 

दो जून से शुरू होने जा रही हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है. गृह मंत्रालय का कहना है कि हज यात्रा के दौरान तय किए गए नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना लगभग दो लाख 23 हज़ार रुपये हो सकता है.,गृह मंत्रालय के मुताबिक बिना अनुमति के हज यात्रा करने को अवैध माना जाएगा और यात्रियों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.

Hajj 2024: हज के दौरान किया ये काम तो मिलेगी ऐसी कड़ी सजा, सख्त हुई सऊदी  सरकार - Saudi Arabia says anyone voilating hajj 2024 regulations will be  punished tlifwr - AajTak

नियमों का उल्लंघन करने पर निर्धारित समय के लिए सऊदी अरब में दाखिल होने पर भी पाबंदी लगाई जाएगी. गृह मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनज़र यह कदम उठाया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि बिना अनुमति के पवित्र जगहों, मक्का और सुरक्षा नियंत्रण क्षेत्रों में दाखिल होने पर पाबंदी रहेगी.

यह फै़सला दो जून से 20 जून तक लागू रहेगा.

You can share this post!

पन्नू मामले में रूस ने अमेरिका को घेरा, भारत का किया सपोर्ट 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रफ़ाह को लेकर इसराइल को दी  चेतावनी 

Leave Comments