सऊदी अरब ने हज यात्रा के नियमों को कड़ा किया,
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है. गृह मंत्रालय का कहना है कि हज यात्रा के दौरान तय किए गए नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा
- Published On :
09-May-2024
(Updated On : 12-May-2024 11:25 am )
सऊदी अरब ने हज यात्रा के नियमों को कड़ा किया,
दो जून से शुरू होने जा रही हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है. गृह मंत्रालय का कहना है कि हज यात्रा के दौरान तय किए गए नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना लगभग दो लाख 23 हज़ार रुपये हो सकता है.,गृह मंत्रालय के मुताबिक बिना अनुमति के हज यात्रा करने को अवैध माना जाएगा और यात्रियों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.

नियमों का उल्लंघन करने पर निर्धारित समय के लिए सऊदी अरब में दाखिल होने पर भी पाबंदी लगाई जाएगी. गृह मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनज़र यह कदम उठाया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि बिना अनुमति के पवित्र जगहों, मक्का और सुरक्षा नियंत्रण क्षेत्रों में दाखिल होने पर पाबंदी रहेगी.
यह फै़सला दो जून से 20 जून तक लागू रहेगा.
Next article
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रफ़ाह को लेकर इसराइल को दी चेतावनी
Leave Comments