Home / विदेश

रूस का दावा: यूक्रेन के अहम शहर के करीब पहुंची सेना, गांव पर कब्जा किया

रूस के रक्षा मंत्रलाय ने पूर्वी यूक्रेन में बोग्दानीव्का गांव पर क़ब्ज़ा करने का दावा किया है.रूस के सैन्य बल पूर्वी यूक्रेन में लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं

रूस का दावा: यूक्रेन के अहम शहर के करीब पहुंची सेना, गांव पर कब्जा किया

 

रूस के रक्षा मंत्रलाय ने पूर्वी यूक्रेन में बोग्दानीव्का गांव पर क़ब्ज़ा करने का दावा किया है.रूस के सैन्य बल पूर्वी यूक्रेन में लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और चासीव यार शहर से बस कुछ किलोमीटर ही दूर हैं.यूक्रेन की सेना पिछले छह महीनों से अपनी रक्षात्मक पंक्तियों को बचाये रखने के लिए संघर्ष कर रही है.

रूस ने यूक्रेन पर अवैध कब्जे वाले इलाकों पर जमीन, हवा से हमला किया; नुकसान  पहुंचाता है | विश्व समाचार - बिजनेस स्टैंडर्ड

यूक्रेनी सेना इस समय हथियारों, सैनिकों और वायु सेना की सुरक्षा की कमी का सामना कर रही है.विश्लेषकों का मानना है कि रूस इस बार गर्मियों में और मज़बूती से आक्रमण को आगे बढ़ा सकता है.रूस, यूक्रेन की रक्षात्मक पंक्तियों को तोड़कर और आगे बढ़ना का इरादा रखता है.

You can share this post!

मालदीव;भारत विरोधी  राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने संसद में हासिल किया बहुमत

दक्षिण कोरिया;क़र्ज़ कम ब्याज पर देगा  यूक्रेन को दो अरब डॉलर का कर्ज 

Leave Comments