Home / विदेश

यूक्रेन के ताजा  हमलों का  कड़ा जवाब देंगे ;रूस 

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा, यूक्रेन रूस की जनता को डराने के लिए आतंकी गतिविधियों को बढ़ा रहा है.उन्होंने यूक्रेनी हमलों का कड़ा जवाब देने की बात कही .

यूक्रेन के ताजा  हमलों का  कड़ा जवाब देंगे ;रूस 

 

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने  कहा, यूक्रेन रूस की शांतिपूर्ण आबादी को डराने के मकसद से अपनी आतंकी गतिविधियों को बढ़ा रहा है.उन्होंने यूक्रेनी हमलों का कड़ा जवाब देने की बात कही ..उन्होंने कहा, यूक्रेन को यह अच्छी तरह से पता है कि उसका हालिया हमला किसी भी तरह से सैन्य अभियान नहीं है.यूक्रेनी हमलों के बारे में बताते हुए विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्रीय राजधानी कुर्क्स पर रात भर हमले किए गए.

मास्को का कहना है कि 'अमित्र' राज्यों में रहने वाले रूसी राष्ट्रपति चुनाव  में मतदान कर सकते हैं | रॉयटर्स

इससे पहले, कुर्स्क के स्थानीय गवर्नर ने कहा था कि शहर में बहुमंजिला इमारत पर यूक्रेनी मिसाइल का मलबा गिरने से 13 लोग घायल हो गए थे.वहीं यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के पश्चिमी बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर ने कहा है कि तीन बस्तियों पर हुए हालिया यूक्रेनी हमले में एक नागरिक घायल हुआ है.

You can share this post!

यूक्रेन ने रूस में एक हज़ार किलोमीटर अंदर घुसने का किया नया दावा

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ीं, हत्या के मामले में उनके देश में दर्ज हुआ केस

Leave Comments