Home / विदेश

पन्नू मामले में रूस ने अमेरिका को घेरा, भारत का किया सपोर्ट 

अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश के मामले में अमेरिका के भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर रूस ने प्रतिक्रिया दी है

पन्नू मामले में रूस ने अमेरिका को घेरा, भारत का किया सपोर्ट 

अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश के मामले में अमेरिका के भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर रूस ने प्रतिक्रिया दी है. रूस ने इन आरोपों को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है. रूस का दावा है कि अमेरिका भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहा है. रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ''पन्नू के मामले में अमेरिका भारत को लेकर कोई पुख्ता सबूत मुहैया नहीं करवा पाया है. इस मामले में बिना सबूत के किसी भी बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Russia Target America On Gurpatwant Singh Pannun murder case supported  India | निज्जर के मामले पर रूस का बड़ा बयान, अमेरिका को धो दिया, भारत को  लेकर जो कहा उससे ट्रूडो की

मारिया जखारोवा ने कहा, अमेरिका राष्ट्रवाद के विचार को नहीं समझता है. अमेरिका यह भी नहीं समझता है कि ऐतिहासिक रूप से भारत कैसे आगे बढ़ा है.अमेरिका एक राष्ट्र के तौर पर भारत का सम्मान नहीं कर रहा है.हाल ही में आई वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते साल खालिस्तान समर्थक नेता और अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम कोशिश में भारत की खुफ़िया एजेंसी रॉ शमिल थी. इस रिपोर्ट को भारत ने निराधार बताया है. विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट पर बयान जारी कर कहा था, रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगा रही है.

You can share this post!

रफ़ाह हमला:अमेरिका ने रोकी  इसराइल जाने वाली बमों की खेप 

सऊदी अरब ने हज यात्रा के नियमों को कड़ा किया, 

Leave Comments