रूस ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर खारकीव में फिर से हमला किया है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हुए हैं.अधिकारियों ने बताया कि हमले गाइडेड ग्लाइड बम से किए गए. हमले चार जिलों में किए गए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की ने कहा’ रूस ने अपार्टमेंट्स, बेकरी और स्टेडियम को निशाना बनाया है. साफ है उनके हमले का निशाना यूक्रेनी नागरिक हैं.
देश के पूर्वी इलाके में यूक्रेनी सेना रूसी सेना के साथ भीषण युद्ध लड़ रही है. रूस ने यूक्रेन के लगभग ध्वस्त हो रहे शहर वुलेदार को घेर रखा है.
हमले के बाद जेलेस्की ने उस अपार्टमेंट की तस्वीर शेयर करते हुए बयान जारी किया, जो रूसी हमले में बुरी तरह ध्वस्त हो गया था.
Leave Comments