रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर कई हमले किए हैं. रूसी सेना ने कीव पर हवाई हमलों की झड़ी लगा दी है. इसके बाद यूक्रेन ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है.हमलों के बीच कीव में रहने वाले यूक्रेन के लोग शरण लेने के लिए मेट्रो स्टेशन की ओर भागते दिखे. इस बीच, यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड ने भी अपनी एयर फोर्स को सक्रिय कर दिया है.
पोलैंड ने अपनी सीमा से सटे यूक्रेनी शहर लवीव पर रूसी एयर स्ट्राइक के बाद अपने हवाई क्षेत्र की निगरानी काफी बढ़ा दी है.कीव पर रूसी हमला सुबह पांच बजे शुरू हो गया था. यूक्रेन की सेना ने कहा है कि वो रूसी हवाई हमलों का पुरज़ोर जवाब दे रही है. शुक्रवार को भी रूस ने दर्जनों मिसाइलें दागी थीं.
Leave Comments