Home / विदेश

रूस;आंद्रेई बेलौसोव रक्षा मंत्रालय की कमान संभालेंगे.

यूक्रेन के साथ छिड़ी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु का तबादला करने जा रहे हैं

रूस;आंद्रेई बेलौसोव रक्षा मंत्रालय की कमान संभालेंगे.

 

यूक्रेन के साथ छिड़ी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु का तबादला करने जा रहे हैं.68 साल के शोइगु 2012 से रूस के रक्षा मंत्रालय का ज़िम्मा संभाल रहे हैं.अब शोइगु को रूस की सुरक्षा परिषद का प्रमुख नियुक्त किया जाएगा.राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शोइगु की जगह उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव रक्षा मंत्रालय की कमान संभालेंगे.

Russia Defence Minister Sergei Shoigu Replaced,पुतिन ने युद्ध के बीच अपने रक्षा  मंत्री सर्गेई शोइगु को हटाया, सिविलियन को रूसी रक्षा मंत्रालय की कमान, क्या  हैं ...

यूक्रेन के साथ चल रही जंग में शोइगु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.रूस की सरकार के दस्तावेज़ से मालूम चला है कि राष्ट्रपति पुतिन चाहते हैं कि शोइगु सुरक्षा परिषद के प्रमुख का महत्वपूर्ण ज़िम्मा संभालें.शोइगु को पुतिन का क़रीबी समझा जाता है और उन्हें बिना किसी सैन्य अनुभव के रक्षा मंत्रालय का ज़िम्मा मिला था.

 

You can share this post!

अफ़ग़ानिस्तान;उत्तरी इलाक़ों में बाढ़, सैकड़ों लोगों की मौत

अमेरिकी हथियारों के साथ ही विदेश मंत्री ब्लिंकन भी यूक्रेन पहुंचे

Leave Comments