Home / विदेश

रॉकेट हमला ; इसराइल ने फ़लस्तीनियों से दक्षिणी गाजा  खाली करने को कहा

इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों को दक्षिणी गाजा के ख़ान यूनिस के पूर्वी हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है

रॉकेट हमला ; इसराइल ने फ़लस्तीनियों से दक्षिणी गाजा  खाली करने को कहा

 

इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों को दक्षिणी गाजा के ख़ान यूनिस के पूर्वी हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है. ये आदेश इसराइल की ओर रॉकेट छोड़े जाने के बाद दिया गया है.यहां रह रहे लोगों को पहले ऑडियो मैसेज मिला जिसमें उन्हें ये इलाका खाली करने को कहा गया...इसराइल की ओर छोड़े गए 20 रॉकेटों के बाद इसराइली सेना ने ये फ़ैसला लिया है.

बीते कई महीनों में इसराइल की ओर ये पहला बड़ा हमला है. इन मिसाइलों को इसराइल ने मार गिराया और कुछ रॉकेट खाली ज़मीन पर गिरे. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.

फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) ने कहा कि उसने इसराइल के "अपराधों" के जवाब में यह बमबारी की.

 

You can share this post!

ट्रंप को कैपिटल हिल दंगा मामले में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

ओली और नेपाली कांग्रेस ने मिलाया हाथ, ख़तरे में प्रचंड की कुर्सी

Leave Comments