रॉकेट हमला ; इसराइल ने फ़लस्तीनियों से दक्षिणी गाजा खाली करने को कहा
इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों को दक्षिणी गाजा के ख़ान यूनिस के पूर्वी हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है
- Published On :
03-Jul-2024
(Updated On : 03-Jul-2024 02:34 pm )
रॉकेट हमला ; इसराइल ने फ़लस्तीनियों से दक्षिणी गाजा खाली करने को कहा
इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों को दक्षिणी गाजा के ख़ान यूनिस के पूर्वी हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है. ये आदेश इसराइल की ओर रॉकेट छोड़े जाने के बाद दिया गया है.यहां रह रहे लोगों को पहले ऑडियो मैसेज मिला जिसमें उन्हें ये इलाका खाली करने को कहा गया...इसराइल की ओर छोड़े गए 20 रॉकेटों के बाद इसराइली सेना ने ये फ़ैसला लिया है.
बीते कई महीनों में इसराइल की ओर ये पहला बड़ा हमला है. इन मिसाइलों को इसराइल ने मार गिराया और कुछ रॉकेट खाली ज़मीन पर गिरे. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.
फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) ने कहा कि उसने इसराइल के "अपराधों" के जवाब में यह बमबारी की.
Previous article
ट्रंप को कैपिटल हिल दंगा मामले में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
Next article
ओली और नेपाली कांग्रेस ने मिलाया हाथ, ख़तरे में प्रचंड की कुर्सी
Leave Comments