हिन्दुओं के अधिकारों की होगी रक्षा ;डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूँ
- Published On :
02-Nov-2024
(Updated On : 02-Nov-2024 10:42 am )
हिन्दुओं के अधिकारों की होगी रक्षा ;डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूँ. भीड़ उन पर हमला कर रही है, लूटपाट कर रही है जो कि पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है.ट्रंप ने लिखा, मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं हुआ होता. कमला और जो बाइडन ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदुओं की अनदेखी की है.

ट्रंप ने लिखा,हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के ख़िलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे. हम आपकी आज़ादी के लिए लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए यह बातें लिखीं. उन्होंने यह भी लिखा, मुझे उम्मीद है कि रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा.
Next article
महिलाएं चाहें या न चाहें, मैं उनकी सुरक्षा करूंगा: ट्रंप
Leave Comments