Home / विदेश

 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज;ज़ेलेंस्की बोले-  बचाई जा सकेंगी हज़ारों  ज़िंदगी

अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यूक्रेन की मदद के लिए 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज पास होने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी है.

  61 अरब डॉलर का राहत पैकेज;ज़ेलेंस्की बोले-  बचाई जा सकेंगी हज़ारों  ज़िंदगी

 

अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यूक्रेन की मदद के लिए 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज पास होने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी है. ज़ेलेंस्की ने इस मदद के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया है. ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वो अब हजारों जिंदगियां बचाने में कामयाब हो पाएंगे.

Russia Ukraine War: हमने पुतिन या रूस पर हमला नहीं किया- यूक्रेन के  राष्ट्रपति | LatestLY हिन्दी

अमेरिकी कांग्रेस में यूक्रेन की मदद से जुड़े प्रस्ताव के पक्ष में 311 वोट वोट पड़े. हालांकि 112 वोट इस प्रस्ताव के खिलाफ भी पड़े. अब यह प्रस्ताव पास होने के लिए अमेरिकी सीनेट में जाएगा. अगले कुछ दिन में सीनेट में इसके पास होने की उम्मीद है.

You can share this post!

दक्षिण कोरिया;क़र्ज़ कम ब्याज पर देगा  यूक्रेन को दो अरब डॉलर का कर्ज 

चीन में बाढ़: हज़ारों लोगों को  सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया 

Leave Comments