Home / विदेश

पन्नू की हत्या की नाकाम कोशिश में रॉ शामिल;वॉशिंगटन पोस्ट का दावा 

वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि बीते साल खालिस्तान समर्थक नेता और अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ शामिल थी

पन्नू की हत्या की नाकाम कोशिश में रॉ शामिल;वॉशिंगटन पोस्ट का दावा 

 

हाल ही में आई वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि बीते साल खालिस्तान समर्थक नेता और अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम कोशिश में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ शामिल थी. इस रिपोर्ट को भारत ने ‘निराधार बताया है और अब अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल से सवाल पूछा गया कि वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट कहती है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'इनर सर्कल को पन्नू की हत्या की कोशिश की जानकारी थी', इसे अमेरिका कैसे देखता है?

भारत ने रॉ ऑफिसर को पन्नू साजिश से जोड़ने वाली अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट को  बताया 'गैर-जिम्मेदार' - India slams US media report linking RAW officer to  Pannun plot Irresponsible ...

इसके जवाब में उन्होंने कहा- “हम भारत सरकार से भारतीय जांच कमेटी के नतीजों के आधार पर जवाबदेही की उम्मीद करते हैं. हम लगातार उनके साथ काम कर रहे हैं और अतिरिक्त जानकारियां भारत से मांग रहे हैं. हम भारत सरकार के साथ उच्च स्तर पर अपनी चिंताएं साझा करना जारी रखेंगे.

 

You can share this post!

एस्ट्राजेनेका साइड इफेक्ट पर बोला- टीके से जम सकता है खून का थक्का

तुर्की ने इजराइल को लेकर किया अहम फैसला;व्यापार पर रोक 

Leave Comments