वाशिंगटन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान वाशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स से उन्होंने बात की। राहुल गांधी से पूछा गया कि आरक्षण कब तक जारी रहेगा। राहुल ने स्टूडेंट्स से कहा कि जब भारत निष्पक्ष होगा, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे।
राहुल ने कहा कि भारत का 90 प्रतिशत हिस्सा भागीदारी करने में सक्षम नहीं है। भारत के कारोबारी की सूची देखें, उसमें मुझे आदिवासी, दलित और ओबीसी का नाम नहीं दिखता। मुझे लगता है कि शीर्ष 200 में से एक ओबीसी है। भारत में ओबीसी 50 प्रतिशत हैं, लेकिन हम लक्षण का इलाज नहीं कर रहे हैं। यही समस्या है। समान नागरिक संहिता के बारे में पूछे जाने पर, राहुल ने कहा कि वह इस पर तभी टिप्पणी करेंगे जब उन्हें पता चलेगा कि भाजपा का प्रस्ताव क्या है। राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करते। कभी-कभी उन्हें मोदी से सहानुभूति होती है। राहुल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 के करीब थी। उनके पास बहुत बड़ा वित्तीय लाभ था। उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे। चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे।
Leave Comments