रफ़ाह हमला:अमेरिका ने रोकी इसराइल जाने वाली बमों की खेप
अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल को जाने वाली बमों की खेप को रोक दिया
- Published On :
08-May-2024
(Updated On : 09-May-2024 11:38 am )
रफ़ाह हमला:अमेरिका ने रोकी इसराइल जाने वाली बमों की खेप
अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल को जाने वाली बमों की खेप को रोक दिया बाइडन प्रशासन के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक खेप में 1800 बम 907 किलोग्राम के और 1700 बम करीब 220 किलोग्राम के थे. इसराइल ने ग़ज़ा के रफ़ाह पर हमला करने की बात कही है, जिसे देखते हुए उसने वहां रहने वाले क़रीब एक लाख लोगों से अपनी जगह छोड़ने के लिए कहा है. हमले की चेतावनी देते हुए सेना ने इसराइली सीमा के नज़दीक पूर्वी इलाक़ों में रह रहे लोगों से ख़ान यूनिस और अल-मवासी जाने के लिए कहा है.

अमेरिका कई बार कह चुका है कि जब तक रफ़ाह में शरण लिए हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए कोई योजना नहीं सामने आती है, तब तक वह रफ़ाह में इसराइली हमले का समर्थन नहीं करेगा.कई महीनों से इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि जब तक रफ़ाह में हमास के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा, तब तक युद्ध में जीत हासिल नहीं की जा सकती.
Next article
पन्नू मामले में रूस ने अमेरिका को घेरा, भारत का किया सपोर्ट
Leave Comments