Home / विदेश

बाइडन की उम्र पर उठा सवाल, बाइडन ने कहा- फिर  जीतूंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी उम्र को लेकर की गई आलोचनाओं का जवाब दिया है

बाइडन की उम्र पर उठा सवाल, बाइडन ने कहा- फिर  जीतूंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी उम्र को लेकर की गई आलोचनाओं का जवाब दिया है. उन्होंने भाषण में अपने समर्थकों से कहा कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वही जीतेंगे.दरअसल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमजोर प्रदर्शन की वजह से उनके समर्थकों के बीच ये अंदेशा जताया जा रहा था कि शायद वो चुनाव में जीत न पाएं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट के बाद क्यों उठ रहे हैं बाइडन की उम्र  पर सवाल - BBC News हिंदी

बाइडन ने कहा, 'मैं जानता हूं कि देश की सेवा करने के लिहाज से युवा नहीं हूं. मैं अब उतनी आसानी से चल नहीं पाता हूं. मैं पहले जैसी बहस भी नहीं कर पाता, लेकिन मैं जानता हूं उसे जानता हूं. मैं जानता हूं कि सच कैसे बोला जाए और मैं जानता हूं कि ये काम कैसे किया जाता है.81 साल के बाइडन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है और पूरे दिलो दिमाग से वे जानते हैं कि वो एक और कार्यकाल पूरा कर सकते हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि वो एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे.रेले शहर में उनके इस भाषण के बाद उनके समर्थक ‘और चार साल और चार साल के नारे लगा रहे थे.

 

You can share this post!

फ़्रांस में कल चुनाव, मैक्रों की पार्टी ने कहा- दक्षिणपंथी देश को बर्बाद कर देंगे

यूक्रेन;नए हमलों के बाद जेलेंस्की ने मांगे लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार 

Leave Comments