Home / विदेश

प्रिंस हैरी और मेगन ने प्रिंसेस ऑफ वेल्स के जल्द ठीक होने की कामना की

ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने प्रिंसेस ऑफ वेल्स के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है.

प्रिंस हैरी और मेगन ने प्रिंसेस ऑफ वेल्स के जल्द ठीक होने की कामना की

ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने प्रिंसेस ऑफ वेल्स के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन की ओर से कैंसर होने की सूचना साझा करने के बाद प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन ने उम्मीद जताई कि केट मिडलटन और उनका परिवार निजी और शांतिपूर्ण माहौल में इस बीमारी से उबर जाएगा.

Prince Harry And Meghan Merkel Reacts On Kate Middleton Health News In  Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Uk:प्रिंस हैरी और मेगन ने की केट  मिडलटन के जल्द ठीक होने

प्रिंसेस ऑफ वेल्स ने शुक्रवार को एक वीडियो साझा करते हुए कहा था कि उन्हें कैंसर है और वो इसके इलाज के शुरुआती चरण में हैं. एक वीडियो बयान में उन्होंने कहा कि अविश्वसनीय रूप से कुछ बेहद कठिन महीनों' के बाद ये उनके लिए काफी बड़ा झटका था.

 

You can share this post!

भूटान; पीएम मोदी ने भारत की मदद से बने अस्पताल का उद्घाटन किया

मास्को अटैक में शामिल सभी हमलावर पकड़े गए

Leave Comments