Home / विदेश

प्रेसिडेंशियल डिबेट समाप्त , ट्रंप और हैरिस ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की.

90 मिनट तक चली प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला हैरिस और ट्रंप ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की

प्रेसिडेंशियल डिबेट समाप्त , ट्रंप और हैरिस ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की.


 

 90 मिनट तक चली प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला हैरिस और ट्रंप ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की.द एबीसी न्यूज प्रेसिडेंशियल डिबेट के समापन पर हैरिस ने कहा कि अमेरिका के भविष्य को लेकर उनका और ट्रंप का नजरिया बिल्कुल अलग है.हैरिस ने कहा कि उनका फोकस भविष्य पर है, वहीं ट्रंप अतीत में अटके हैं. ट्रंप ने कहा कि हैरिस की नीतियों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि बीते चार सालों में उन्होंने कुछ हासिल नहीं किया है.

वे कुत्ते बिल्लियां खा रहे हैं...' ट्रंप और हैरिस के बीच जबरदस्त बहस, 5  प्वाइंट में समझिए सबकुछ - Kamala Harris baits Donald Trump in Contentious  ABC Debate US Presidential ...

ट्रंप ने कहा, हमारा देश बर्बादी के रास्ते पर है. पूरा विश्व हम पर हंस  रहा है.उन्होंने दावा किया कि अगर नवंबर में हैरिस चुनाव में जीत जाती हैं तो तीसरा विश्व युद्ध संभव है.

हैरिस ने कई बार पूर्व राष्ट्रपति को असमंजस में डाला और छह जनवरी को यूएस कैपिटल हिल पर हमले का बचाव करने का आरोप लगाया.

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट में कौन जीता? जानिए  पर्यवेक्षकों का क्या कहना है - इंडिया टीवी

जैसे जैसे बहस आगे बढ़ी, हैरिस ने ट्रंप को रक्षात्मक होने पर मजबूर किया. उनके तंज और आरोपों को वो जवाब देने पर ट्रंप मजबूर हुए. हैरिस ने ट्रंप को कमजोर बताया.

उन्होंने कहा कि विदेशी नेता उन पर हंसते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप की रैली में लोग थक कर और ऊब कर बीच में ही चले जाते हैं.

 

You can share this post!

अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्री  जाएंगे यूक्रेन

वियतनाम; यागी तूफान  से अब तक 127 लोगों की मौत

Leave Comments