प्रेसिडेंशियल डिबेट समाप्त , ट्रंप और हैरिस ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की.
90 मिनट तक चली प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला हैरिस और ट्रंप ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की
- Published On :
12-Sep-2024
(Updated On : 12-Sep-2024 10:18 am )
प्रेसिडेंशियल डिबेट समाप्त , ट्रंप और हैरिस ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की.
90 मिनट तक चली प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला हैरिस और ट्रंप ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की.द एबीसी न्यूज प्रेसिडेंशियल डिबेट के समापन पर हैरिस ने कहा कि अमेरिका के भविष्य को लेकर उनका और ट्रंप का नजरिया बिल्कुल अलग है.हैरिस ने कहा कि उनका फोकस भविष्य पर है, वहीं ट्रंप अतीत में अटके हैं. ट्रंप ने कहा कि हैरिस की नीतियों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि बीते चार सालों में उन्होंने कुछ हासिल नहीं किया है.
ट्रंप ने कहा, हमारा देश बर्बादी के रास्ते पर है. पूरा विश्व हम पर हंस रहा है.उन्होंने दावा किया कि अगर नवंबर में हैरिस चुनाव में जीत जाती हैं तो तीसरा विश्व युद्ध संभव है.
हैरिस ने कई बार पूर्व राष्ट्रपति को असमंजस में डाला और छह जनवरी को यूएस कैपिटल हिल पर हमले का बचाव करने का आरोप लगाया.
जैसे जैसे बहस आगे बढ़ी, हैरिस ने ट्रंप को रक्षात्मक होने पर मजबूर किया. उनके तंज और आरोपों को वो जवाब देने पर ट्रंप मजबूर हुए. हैरिस ने ट्रंप को कमजोर बताया.
उन्होंने कहा कि विदेशी नेता उन पर हंसते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप की रैली में लोग थक कर और ऊब कर बीच में ही चले जाते हैं.
Next article
वियतनाम; यागी तूफान से अब तक 127 लोगों की मौत
Leave Comments