Home / विदेश

पोर्न स्टार मामला: ट्रंप दोषी क़रार

एक ऐतिहासिक फ़ैसले में न्यूयॉर्क की अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी क़रार दिया है

पोर्न स्टार मामला: ट्रंप दोषी क़रार

 

एक ऐतिहासिक फ़ैसले में न्यूयॉर्क की अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी क़रार दिया है.पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पूर्व या मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति किसी अपराध में दोषी क़रार दिया गया हो.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 34 मामलों में दोषी क़रार - 11 जुलाई 2024  को होगा सज़ा का ऐलान - Jan Hetaishi

वो ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जो एक बड़ी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हैं.हालांकि हश मनी ममले में ट्रंप अपनी अपील के बारे में योजना बना रहे हैं उन्होंने इसे अपमानजनक और धांधली बताया 

You can share this post!

दक्षिण चीन सागर में लाल रेखा को पार ना करे चीन ;फ़िलीपींस 

चीन को मिली बड़ी कामयाबी, चाँद के पृथ्वी से नजर नहीं आने वाले हिस्से में उतारा यान  

Leave Comments