Home / विदेश

पोप की अपील- गाजा  में लागू हो युद्धविराम 

ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने ईस्टर के मौके पर दिए गए अपने पारंपरिक संबोधन में ग़ज़ा पट्टी में तुरंत युद्ध विराम लागू करने की अपील की है

पोप की अपील- गाजा  में लागू हो युद्धविराम 

ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने  ईस्टर के मौके पर दिए गए अपने पारंपरिक संबोधन में ग़ज़ा पट्टी में तुरंत युद्ध विराम लागू करने की अपील की है. इस संबोधन में पोप ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों को रिहा करने की भी अपील की है.

पोप ने आक्रमण की बरसी से पहले यूक्रेन में युद्धविराम का आग्रह किया | रॉयटर्स

बढ़ती उम्र के कारण अपने स्वास्थ्य को लेकर जारी चिंता के बीच 87 साल के पोप ने कहा कि शांति कभी भी हथियारों से कायम नहीं की जा सकती.उन्होंने कहा, फैली बाहों और खुले दिल से ही शांति लाई जा सकती है.

You can share this post!

न्यायाधीश की बेटी पर पोस्ट कर फंसे डोनाल्ड ट्रंप

तुर्की के मेयर चुनाव में विपक्ष ने दिया राष्ट्रपति अर्दोआन को  झटका

Leave Comments