Home / विदेश

जर्मनी में राजनेता का सहायक चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार

जर्मनी में पुलिस ने चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में यूरोपीय सांसद के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

जर्मनी में राजनेता का सहायक चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार

 

जर्मनी में पुलिस ने चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में यूरोपीय सांसद के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चीनी मूल के इस जर्मन नागरिक को पूर्वी शहर ड्रेस्डेन से गिरफ्तार किया गया है. जियान जी नाम का ये व्यक्ति क़रीब बीस साल पहले एक छात्र के रूप में यहां आया था.

जर्मनी ने चीन के लिए जासूसी के आरोप में 3 लोगों को किया गिरफ्तार | Germany  arrested 3 people on charges of spying for China | Patrika News

जियान पर आरोप है कि वो यूरोपीय संसद के सदस्य मैक्सिमिलियन क्राह के साथ काम करते हुए चीन को संवेदनशील जानकारियां भेज रहे थे. जियान दक्षिणपंथी एएफ़डी पार्टी के राजनेता मैक्सिमिलियन क्रास के सहायक के रूप में काम करते थे.उन पर जर्मनी में चीन विरोधी कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारियां जुटाकर चीन को सौंपने के आरोप भी लगाए गए हैं.एक दिन पहले ही जर्मन पुलिस ने तीन लोगों को चीन के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ़्तार किया था.इन लोगों पर जर्मनी की सैन्य तकनीक से जुड़ी जानकारियां चुराकर चीन को पहुंचाने के आरोप हैं.वहीं ब्रिटेन में भी दो व्यक्तियों पर चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में मुक़दमा शुरू किया गया है.

You can share this post!

गाजा  युद्ध के 200 दिन, इजराइल ने तेज की बमबारी

ईरान के राष्ट्रपति  रईसी का  पाकिस्तान दौरा; अमेरिका की  चेतावनी

Leave Comments