Home / विदेश

पीएम मोदी ने रमजान में गाजा  में इसराइली बमबारी रुकवाने  भेजा था दूत;टिपण्णी से बचा अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्रालय मोदी के उस बयान पर टिप्पणी करने से बचा,जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रमज़ान के दौरान विशेष दूत भेजकर कैसे गाजा में भारत ने इसराइली हमले रोके थे.

पीएम मोदी ने रमजान में गाजा  में इसराइली बमबारी रुकवाने  भेजा था दूत;टिपण्णी से बचा अमेरिका

 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर टिप्पणी करने से बचा, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रमज़ान के दौरान विशेष दूत भेजकर कैसे गाजा  में भारत ने इसराइली हमले रोके थे.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से दैनिक प्रेस वार्ता के दौरान ये पूछा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था कि कैसे उन्होंने रमज़ान के पवित्र महीने में एक विशेष दूत को तेल अवीव भेजकर गाजा  में इसराइली हमले रोके थे. क्या अमेरिकी विदेश मंत्रालय को इस बारे में जानकारी है?

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारत में CAA कानून लागू होने  पर कहा- इस पर हमारी करीबी नजर - Nishpaksh Pratidin | निष्पक्ष प्रतिदिन

इस पर मैथ्यू मिलर ने कहा, "मुझे इन बयानों के बारे में पता है लेकिन मैं उसपर टिप्पणी नहीं करूंगा." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अभी गाजा  में...रमज़ान का महीना था...मैंने अपने विशेष दूत को इसराइल भेजा. मैंने उनसे कहा था कि आप इसराइल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सबसे मिलिए और उन्हें समझाइए कि कम से कम रमज़ान में ग़ज़ा में बमबारी न करें और उन्होंने पालन करने का भरपूर प्रयास किया 

 

 

You can share this post!

तूफ़ान में फंसा विमान, एक यात्री की मौत, 30 घायल

इसराइल के नए प्रस्ताव पर  बाइडन की हमास से अपील 

Leave Comments