Home / विदेश

फ्रांस के एआई समिट में बोले पीएम मोदी- जीवन बदलने में मदद कर सकता है एआई, इससे खत्म नहीं होंगी नौकरियां

पीएम मोदी ने कहा-प्रौद्योगिकी के कारण काम खत्म नहीं होता, नई तरह की नौकरियां बनती हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई को लेकर आयोजित शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। पीएम मोदी ने कहा कि एआई लाखों लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकता है। यह पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा है। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है। यह मानवता के मार्ग को आकार देगा।

पीएम मोदी ने एआई की वजह से नौकरियां खत्म होने की आशंकाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि प्रौद्योगिकी के कारण काम खत्म नहीं होता, बल्कि उसकी प्रकृति बदल जाती है और नई तरह की नौकरियां सृजित होती हैं। इसलिए हमें एआई संचालित भविष्य के लिए अपने लोगों को कुशल बनाने और नए काम के तरीकों के लिए उन्हें तैयार करने में निवेश करने की जरूरत है।

ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करने की जरूरत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए, जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केंद्रित करने वाले एप्लिकेशन बनाने चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए। हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रौद्योगिकी स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में निहित हो ताकि यह प्रभावी और उपयोगी हो।

सावधानी के साथ मिलकर करें काम

प्रधानमंत्री ने कहा कि एआई एक ऐसी दुनिया बनाने में मदद कर सकता है जिसमें स्थायी ऊर्जा लक्ष्यों तक पहुंचने का सफर तेज हो। इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम मोदी ने सावधानी बरतने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि एआई हमारी राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है। इसलिए जरूरी है कि हम मिलकर काम करें।

You can share this post!

अमेरिका में स्टील और एल्यूमीनियम पर 25% टैरिफ: ट्रंप बोले - "यह एक बड़ी डील है!"

Leave Comments