Home / विदेश

पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को भेंट किया महाकुंभ का गंगाजल, राष्ट्रपति की पत्नी के लिए ले गए थे बनारसी साड़ी

सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत एक पौधा भी लगाया

पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति धरम गोखूल और उनकी पत्नी को कांसे और पीतल के बर्तन में महाकुंभ का पवित्र गंगा जल भेंट किया। पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को उपहार के तौर पर बनारसी साड़ी भेंट की। इसके अलावा उन्होंने बिहार का मशहूर मखाना भी दिया। इस साड़ी के साथ गुजरात का एक सादेली बॉक्स भी है, इसमें जटिल जड़ाऊ काम है, जिसे कीमती साड़ियों, गहनों आदि को रखने के लिए बनाया गया है।

पीएम मोदी ने मॉरीशस के सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत एक पौधा भी लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रकृति, मातृत्व और स्थिरता को श्रद्धांजलि, 'एक पेड़ मां के नाम' में भाग लेने के लिए मेरे मित्र, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम के हृदय से किए गए कार्य से मैं अभिभूत हूं। उनका समर्थन हरित और बेहतर भविष्य के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मॉरीशस की प्रगति और भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक मजबूत नींव बनाने में दोनों नेताओं की अमिट विरासत को याद किया।

You can share this post!

पाकिस्तान में बलोच आर्मी ने ट्रेन हाईजैक किया, यात्रियों को बंधक बनाया, छह सुरक्षाकर्मियों को मार डाला

यूक्रेन में शांति की उम्मीद: अमेरिका के युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमत हुआ कीव, अब रूस की बारी

Leave Comments