Home / विदेश

रूस में एक-दूसरे को देख गले मिली पीएम मोदी और पुतिन, एयरपोर्ट पर लड्‌डू और ब्रेड-नमक से स्वागत

पीएम मोदी ने कहा-रूस से और प्रगाढ़ हुए हैं भारत के संबंध

मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिस्क्स समिट में शामिल होने मंगलवार को रूस पहुंचे। कजान में समिट से पहले पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से एक-दूसरे के गले मिले। मीडिया से चर्चा करते हुए मोदी ने रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र किया। उन्होंने पुतिन के सामने एक बार फिर से शांति की बात दोहराई है।

पीएम ने कहा कि कजान शहर के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं। यहां भारत नया वाणिज्य दूतावास खोल रहा है। पिछले कुछ महीनों के दौरान मैं दूसरी बार रूस आया हूं। इस साल जुलाई में मॉस्को में मेरी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हुई थी। भारत और रूस के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ हुए हैं। व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मुझे याद है कि हम जुलाई में मिले थे। तब कई मुद्दों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई थी। आज भी हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। हमने कई बार फोन पर भी बात की। इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं।

लड्‌डू और ब्रेड नमक से स्वागत

मोदी जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत लड्डू और ब्रेड नमक के साथ किया गया। वे यहां प्रवासी भारतीयों से भी मिले। इसके बाद कजान के होटल पहुंचने पर उन्होंने भारतीय पोशाक पहने रूसी कलाकारों का डांस भी देखा।

You can share this post!

ईरान पर इजराइली हमले की योजना के दस्तावेज लीक मामला ; अमेरिका कर रहा जांच

इजराइली हवाई हमले में बेरूत के हॉस्पिटल में 4 लोगों की मौत;लेबनान 

Leave Comments