Home / विदेश

तूफ़ान में फंसा विमान, एक यात्री की मौत, 30 घायल

लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ़्लाइट के तूफ़ान की चपेट में आने की वजह से एक यात्री की मौत हो गई है और तीस घायल हुए हैं.

तूफ़ान में फंसा विमान, एक यात्री की मौत, 30 घायल

लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ़्लाइट के तूफ़ान की चपेट में आने की वजह से एक यात्री की मौत हो गई है और तीस घायल हुए हैं.ऐसे हवाई तूफानों को एयर टर्बुलेंस कहा जाता है और इनमें फंसकर कई बार यात्री विमानों को नुकसान पहुंचता है. यह मामला भी विमान के एयर टर्बुलेंस में फंसने का है.सिंगापुर जा रही इस उड़ान को बैंकाक में उतारना पड़ा है.


1 यात्री की मौत, 30 घायल : आखिर हवा में क्यों डोलने लगता है प्लेन? जानें  टर्बुलेंस के बारे में सबकुछ

एयरलाइन के बयान के मुताबिक़ इस बोइग 777-300 ईआर विमान में कुल 211 यात्री और चालक दल के 18 लोग सवार थे.सिंगापुर एयरलाइंस ने मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना ज़ाहिर की है.

You can share this post!

नेतन्याहू ने अपने ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट की निंदा की 

पीएम मोदी ने रमजान में गाजा  में इसराइली बमबारी रुकवाने  भेजा था दूत;टिपण्णी से बचा अमेरिका

Leave Comments