Home / विदेश

ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर लोगों ने दिखाई एकजुटता 

खालिस्तान समर्थकों के हमले से नाराज हिंदू एकजुट हो रहे हैं

ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर लोगों ने दिखाई एकजुटता 

खालिस्तान समर्थकों के हमले से नाराज हिंदू एकजुट हो रहे हैं। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर तथा समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमले में शामिल एक  क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया 

एकजुटता रैली के आयोजकों ने कनाडाई राजनेताओं तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को और अधिक समर्थन न देने का दबाव डाला। एकजुटता रैली में भाग लेने वालों ने कहा, कनाडा में हमारी जान है और हिंदुस्तान में हमारी जान बस्ती है। हिंदू कनाडाई कनाडा के प्रति बहुत वफादार हैं। हिंदू कनाडाई लोगों के साथ जो हो रहा है वह सही नहीं है। समय आ गया है कि यहां के सभी राजनेता यह जान लें कि हिंदू कनाडाई लोगों के साथ जो हो रहा है वह गलत है। हम चाहते हैं कि कनाडा हिंदुओं के साथ अच्छा व्यवहार करे। हम चाहते हैं कि भारत और कनाडा के संबंध मजबूत हों, हम उनके खिलाफ हैं जो इसके खिलाफ हैं।

You can share this post!

कनाडा ; हिन्दू मंदिर हुए  हमले की ट्रूडो ने की निंदा 

डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति, बोले-आखिरी सांस तक अमेरिका की सेवा करूंगा

Leave Comments