Home / विदेश

अमेरिका में नए साल के जश्न में डूबे लोगों पर हमला, भीड़ में वाहन घुसा कर कुचल डाला, 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

एफबीआई कर रही है जांच, पुलिस पर भी हमलावर ने चलाई थी गोली

न्यूयॉर्क। अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू आर्लीन्स में नए साल के जश्न पर आतंकी हमले की खबर आ रही है। अमेरिका में न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार को एक वाहन के भीड़ में घुसने से 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। न्यू ऑर्लीन्स के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकी हमला बताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे की है। इस वक्त न्यू ऑर्लियंस में रात के 3 बजकर 15 मिनट हो रहे थे। शहर की सबसे व्यस्तम बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग जश्न मना रहे थे। अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ी। टक्कर के बाद भगदड़ मच गई। कई लोग टक्कर के बाद दूर जा गिरे। इसके बाद उसमें से एक शख्स उतरा। उसने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस फोर्स को भी फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को शहर के 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मेयर ने बताया आतंकी हमला

न्यू ऑरलियन्स की मेयर लाटोया कैंट्रेल  ने नए साल के दिन हुई इस बड़ी घटना को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है। ये हादसा न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर हुआ है। हालांकि एफबीआई ने इसे आतंकवादी घटना नहीं माना है। एफबीआई ने कहा कि वह इस घटना की जांच वैसे ही कर रही है जैसे वे किसी आतंकी घटना के दौरान करते हैं।

नरसंहार करने पर उतारू था ड्राइवर

पुलिस का कहना है कि ड्राइवर यह नरसंहार करने पर आमादा था और उसने अधिकारियों पर गोलियां भी चलाईं। एफबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली है और कहा है कि घटनास्थल पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस पाया गया है। एजेंट इसकी जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि दो अधिकारियों को गोली लगी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

You can share this post!

"ब्रैंगलीना" गाथा का अंत: एंजलीना जोली और ब्रैड पिट तलाक समझौते पर पहुंचे

कोविड की उत्पत्ति पर डब्ल्यूएचओ ने चीन से मांगा डेटा, भविष्य की महामारियों के लिए पारदर्शिता जरूरी

Leave Comments