Home / विदेश

गाजा में संघर्ष विराम के लिए मिस्र में चल रही शांति वार्ता रहेगी जारी

गाजा से इसराइली बंधकों की रिहाई और संघर्ष विराम के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही शांति वार्ता रविवार को भी जारी रहेगी

गाजा  में संघर्ष विराम के लिए मिस्र में चल रही शांति वार्ता रहेगी जारी 

गाजा  से इसराइली बंधकों की रिहाई और संघर्ष विराम के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही शांति वार्ता रविवार को भी जारी रहेगी. हमास के अधिकारी ने कहा है कि शनिवार को कोई सहमति नहीं बन पाई, रविवार को एक और दौर की बातचीत शुरू होगी.

गाजा में जल्द हो सकता है सीजफायर, लेकिन हमास को माननी होगी इजरायली PM की ये  शर्त - ceasefire between hamas and israel in gaza strip prime minister  benjamin netanyahu opnm2 - AajTak

हमास के एक और अधिकारी ने पहले कहा कि वो ऐसा कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेंगे जिसमें गाजा  में छिड़े युद्ध की समाप्ति की बात नहीं होगी.वहीं दूसरी तरफ़ इजरायल की सरकार ये कहती  रही है कि समझौता होता है या नहीं, वह रफ़ाह पर आक्रमण की अपनी योजना पर आगे बढ़ेगी.

इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर पर हमले की योजना बनाई है. रफ़ाह में 12 लाख से ज्यादा फ़लस्तीनियों ने शरण ले रखी है.

You can share this post!

भारत के पंचायती राज में महिलाओं के नेतृत्व की यूएन में तारीफ, 

इजराइल ने सीजफायर डील मानने से किया इनकार, रफ़ाह हमला शुरू 

Leave Comments