Home / विदेश

फिलिस्तीन इलाके को मान सकते हैं अलग देश;ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने फिलिस्तीनी क्षेत्र को देश के तौर पर मान्यता देने का सुझाव दिया है

फिलिस्तीन इलाके को मान सकते हैं अलग देश;ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत

 

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने फिलिस्तीनी क्षेत्र को देश के तौर पर मान्यता देने का सुझाव दिया है, ताकि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ा जा सके. पेनी वॉन्ग ने हालांकि ये भी कहा कि फिलिस्तीन पर शासन में हमास की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया ने 'अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्र' शब्द का उपयोग बहाल करने का वचन  दिया | इज़राइल का समय

ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के साथ ही ज़ायनिस्ट फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया दोनों का ही कहना है कि इस तरह का कदम जल्दबाजी होगा. लंबे वक्त से ऑस्ट्रेलिया का ये रुख रहा है कि फ़िलिस्तीनी क्षेत्र को मान्यता इसराइल के साथ मिलकर दो राष्ट्र समाधान के ज़रिए ही मिल सकती है.

You can share this post!

नेतन्याहू कर रहे हैं गलती; बाइडेन

गॉड पार्टिकल की खोज करने वाले पीटर हिग्स का निधन

Leave Comments