पाकिस्तान और ईरान के बिच तनाव बढ़ता जा रहा है ईरान के द्वारा पाकिस्तान पर मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान ने भी ईरान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान पर मिसाइल हमला किया है
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि उसकी सेना ने ईरान के अंदरूनी इलाकों में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को सवेरे अभियान चलाकर ईरान में शरण लेकर रह रहे आतंकवादियों को निशाना बनाया है.
बयान में कहा गया है कि गुरुवार सुबह पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए है.
जानकारी के आधार पर चलाए गए मार्ग बार सर्माचार नाम के अभियान में कई आतंकवादी मारे गए हैं.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हमले में कई आतंकियों के मरने की बात कही है, हालांकि कोई आंकड़ा नहीं दिया है.
Leave Comments