राहत फतेह अली खान
दुबई। पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राहत अपनी म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दुबई गए हुए थे। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने शिकायत दर्ज कराई थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि राहत को यूएई में रहने के दौरान बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया था। राहत फतेह अली खान और उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा हैं। सलमान अहमद ने सिंगर के खिलाफ दुबई और दूसरे शहरों में मामले दर्ज कराए हुए हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी का आरोप
इस साल की शुरुआत में फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) ने राहत फतेह अली खान पर शिकंजा कसा था। राहत पर आरोप था कि उन्होंने 12 सालों में लोकल और इंटरनेशनल म्यूजिक कॉन्सर्ट से लगभग 8 अरब रुपए कमाए हैं। ऐसे में एजेंसी ने सिंगर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोपों की जांच शुरू की थी। इसके अलावा राहत फतेह अली खान तब भी मुश्किलों में फंसे थे जब अपने शागिर्द को पीटते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि बाद में शागिर्द ने उस वीडियो पर सफाई देते हुए राहत फतेह अली खान की इस हरकत पर सफाई दी थी।
राहत ने सोशल मीडिया पर किया खंडन
राहत फतेह अली खान ने दुबई में अपनी गिरफ्तार की खबरों को खारिज किया है। पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को रिपोर्ट दी कि दुबई पुलिस ने मानहानि के एक केस में राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार किया है। हालांकि राहत ने सोशल मीडिया पर अपनी गिरफ्तारी की खबरों को नकारते हुए कहा कि लोग ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।
Leave Comments