पाकिस्तान में बलूचिस्तान के दुक्की जिले में अज्ञात हमलवारों ने 20 लोगों की हत्या कर दी.अज्ञात हमलावरों ने खदान में काम करने वाले मजदूरों पर हमला किया. इसमें सात मजदूर घायल भी हुए हैं.स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक यह हमला दुक्की पुलिस थाना इलाके में किया गया. पुलिस के मुताबिक पिछली रात अज्ञात बंदूकधारियों का एक समूह इलाके में दाखिल हुआ और उसने कोयला खदान के पास मजदूरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
मारे गए मजदूरों में चार अफगानिस्तान के रहने वाले थे. अन्य बलूचिस्तान के झोब, किला सैफुल्लाह, पशीन, मूसा खेल और कुचलक के रहने वाले थे.
खदान मजदूरों पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने भी नहीं ली है. हालांकि इससे पहले बलूच लिबरेशन आर्मी इस तरह के हमलों की जि म्मेदारी लेता रही है.
Leave Comments