पाकिस्तान; विरोध प्रदर्शन, बुशरा बीबी समेत 300 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान में पीटीआई के के विरोध प्रदर्शन के बाद अब मामले दर्ज होने शुरू हो गए हैं
- Published On :
29-Nov-2024
(Updated On : 29-Nov-2024 11:12 am )
पाकिस्तान; विरोध प्रदर्शन, बुशरा बीबी समेत 300 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान में पीटीआई के के विरोध प्रदर्शन के बाद अब मामले दर्ज होने शुरू हो गए हैं इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी घुस गए थे.विरोध प्रदर्शन के मामले में बुशरा बीबी के अलावा पीटीआई नेता समेत 300 लोगों को भी नामजद किया गया है.
पुलिस ने एफआईआर में कहा है, 24 नवंबर को पीटीआई नेताओं की अगुवाई में लगभग 300 कार्यकर्ता लाठी, लोहे की छड़ों, पत्थरों और गुलेल से लैस होकर इस्लामाबाद पहुंचे थे.उनको शहर में धारा 144 लागू होने के बारे में सूचित भी किया गया था. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था.
Next article
ट्रंप और शिनबाम की बातचीत के अलग अलग बयान
Leave Comments