Home / विदेश

पाकिस्तान; विरोध प्रदर्शन,  बुशरा बीबी समेत 300 पर मामला  दर्ज

पाकिस्तान में पीटीआई के के विरोध प्रदर्शन के बाद अब मामले दर्ज होने शुरू हो गए  हैं

पाकिस्तान; विरोध प्रदर्शन,  बुशरा बीबी समेत 300 पर मामला  दर्ज

पाकिस्तान में पीटीआई के के विरोध प्रदर्शन के बाद अब मामले दर्ज होने शुरू हो गए  हैं इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान  की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

 

Pakistan unrest Bushra Bibi problem increase further govt becomes strict on  many leaders of pti हिंसक प्रदर्शन के बाद बढ़ीं बुशरा बीबी की मुश्किलें,  गंडापुर समेत कई नेताओं पर सख्त ...

पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इमरान खान  की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी घुस  गए थे.विरोध प्रदर्शन के मामले में बुशरा बीबी के अलावा पीटीआई नेता समेत 300 लोगों को भी नामजद किया गया है.

पाकिस्तान: इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी समेत 300 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा  दर्ज

पुलिस ने एफआईआर में कहा है, 24 नवंबर को पीटीआई नेताओं की अगुवाई में लगभग 300 कार्यकर्ता लाठी, लोहे की छड़ों, पत्थरों और गुलेल से लैस होकर इस्लामाबाद पहुंचे थे.उनको शहर में धारा 144 लागू होने के बारे में सूचित भी किया गया था. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था.

You can share this post!

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल  यूक्रेन-रूस के लिए विशेष दूत ;ट्रंप

ट्रंप और शिनबाम की बातचीत के अलग अलग  बयान 

Leave Comments