Home / विदेश

अमेरिकी प्रतिबंधों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में चार पाकिस्तानी कंपनियों पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों को अनुचित बताते हुए इनकी आलोचना की है।

अमेरिकी प्रतिबंधों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में चार पाकिस्तानी कंपनियों पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों को अनुचित बताते हुए इनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम देश की रक्षा के लिए है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

शहबाज शरीफ ने कहा, नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (एनडीसी) और अन्य पाकिस्तानी संस्थानों पर प्रतिबंध लगाना अनुचित है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम किसी एक राजनीतिक पार्टी का नहीं, बल्कि देश के 24 करोड़ लोगों का है और इसे लेकर कोई समझौता संभव नहीं है।

हाल ही में बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से लैस लंबी दूरी तक मार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम से जुड़ी चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। इन संस्थानों में नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (एनडीसी) भी शामिल है, जो इस मिसाइल कार्यक्रम की निगरानी करता है।शरीफ ने प्रतिबंधों को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

 

You can share this post!

कजाकिस्तान में 67 लोगों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश, 42 की मौत, देखते ही देखते आग का गोला बन गया विमान

क्रिसमस पर रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल हमला, ऊर्जा संयंत्रों को भारी नुकसान

Leave Comments