Home / विदेश

पाकिस्तान;इसहाक़ डार को देश का उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है.

पाकिस्तान;इसहाक़ डार को देश का उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया

 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. कैबिनेट  ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में सूचना दी है. नोटिफिकेशन में कहा गया, पीएम शहबाज़ शरीफ ने तुरंत प्रभाव से इसहाक़ डार को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. वह अगली सूचना जारी होने तक इस पद पर बने रहेंगे.12 साल के बाद पाकिस्तान में किसी उप प्रधानमंत्री की नियुक्ति हुई है. इससे पहले जून 2012 में चौधरी परवेज़ को पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.

Pakistan's Foreign Minister Ishaq Dar Appointed as Deputy Prime Minister -  News18

पाकिस्तान में इस साल की शुरुआत में आम चुनाव हुए थे. मार्च में शहबाज़ शरीफ की गठबंधन की सरकार का गठन होने के बाद इसहाक़ डार को पाकिस्तान का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया.इसहाक़ डार सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक शहबाज़ शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार में वित्त मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.

 

You can share this post!

यूक्रेन के सेना प्रमुख ने माना- मोर्चे पर बेहद ख़राब  हैं हालात

हमास का दावा- रफ़ाह में इसराइली बमबारी में 30 लोगों की मौत

Leave Comments