पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी ने गठबंधन सरकार के गठन की योजनाओं पर चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे देश में अस्थिरता और बढ़ेगी. तहरीक-ए-इंसाफ़ पाकिस्तान के प्रवक्ता रउफ हसन ने कहा है कि लोगों ने इमरान ख़ान को ज़बर्दस्त समर्थन दिया है लेकिन इस जनादेश को चुरा लिया गया है.
इमरान ख़ान के समर्थन से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों के पास नेशनल असेंबली में सबसे अधिक सीटें हैं लेकिन एक बहुमत वाली सरकार के गठन के लिए ये काफी नहीं है.
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग (एन) और बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कहा है कि वे नई गठबंधन सरकार का गठन करेंगे.
Leave Comments