पाकिस्तान ;वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी, 38 मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में यात्री वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 38 लोगों के मौत हो गई
- Published On :
22-Nov-2024
(Updated On : 22-Nov-2024 10:01 am )
पाकिस्तान ;वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी, 38 मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में यात्री वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 38 लोगों के मौत हो गई . इसके अलावा 19 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को ताल और पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया पुलिस की निगरानी में कुछ वाहन पारा चिनार की और से आ रहे थे. उसी समय उन वाहनों पर हमला किया गया. एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक , हम पांच से छह अधिकारी थे. पता नहीं चला कि फ़ायरिंग कहां से हो रही थी. गोलीबारी में हमारा एक साथी घायल भी हो गया.
Next article
गाजा में सीजफायर का यूएनएससी प्रस्ताव ;अमेरिका का वीटो
Leave Comments