Home / विदेश

पाकिस्तान ;वाहनों पर अंधाधुंध  गोलीबारी, 38 मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह  में यात्री वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 38 लोगों के मौत हो गई

पाकिस्तान ;वाहनों पर अंधाधुंध  गोलीबारी, 38 मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह  में यात्री वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 38 लोगों के मौत हो गई . इसके अलावा 19 से ज्यादा  लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को ताल और पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Terrorists created massacre in Pakistan firing on vehicles filled with  people 38 died पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, यात्रियों से भरी गाड़ियों पर  गोलीबारी; 50 की मौत, विदेश न्यूज़

बताया गया  पुलिस की निगरानी में कुछ वाहन पारा चिनार की और  से आ रहे थे. उसी समय उन वाहनों पर हमला किया गया. एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक , हम पांच से छह अधिकारी थे. पता नहीं चला कि फ़ायरिंग कहां से हो रही थी. गोलीबारी में हमारा एक साथी घायल भी हो गया.

You can share this post!

निज्जर हत्याकांड; कनाडाई  अखबार की रिपोर्ट पर भारत ने चेताया 

गाजा  में सीजफायर का  यूएनएससी  प्रस्ताव ;अमेरिका का वीटो

Leave Comments